DBT Voucher Yojana: अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹2000 हर महीने

By St Peters School Achina

Published On:

Follow Us

DBT Voucher Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए नई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से उन विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है जो अपने घर से दूर रहकर विभिन्न सरकारी कॉलेज में स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं इसके अलावा उन्हें किराए के मकान में रहने के लिए दैनिक खर्चों में भी मदद की जा रही है इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।

योजना का मुख्य उद्देश्य एससी एसटी ओबीसी अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दैनिक खर्चों एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए इस योजना को शुरू किया गया है जिसके तहत सरकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा रही है जिससे वह बिना किसी आर्थिक बाधाओं के उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें।

12वीं पास को हर महीने मिलेंगे ₹2000

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए ₹2000 की आर्थिक सहायता हर महीने की जा रही है यह राशि छात्राओं के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के रूप से प्रदान की जा रही है इस योजना के तहत 1 वर्ष में अधिकतम 10 महीना तक यानी शैक्षणिक सत्र तक दी जाती हैं यानी ऐसे छात्र-छात्राएं जो स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज शिक्षा प्राप्त करना चाहता है उनके लिए वित्तीय यानी आर्थिक संकट को दूर करना है एवं वह बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढ़ाई कर सकें।

DBT Voucher Yojana

राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों को शिक्षित करने का उद्देश्य है जिसके तहत अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जा रही है इसी प्रकार इस योजना के तहत किसी छात्र द्वारा सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया जाता है तो उन्हें बिल्कुल निशुल्क तरीके से शिक्षा प्रदान करी जाती है इसके साथ-साथ ही छात्र द्वारा घर से दूर कॉलेज होने के कारण उन्हें आवागमन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए अब आप अपने कॉलेज के निकटतम क्षेत्र में किराए के आवास में रहने पर सरकार द्वारा हर महीने ₹2000 की राशि दी जाएगी एवं घर से आवागमन करने पर भी किराए हेतु ₹2000 की राशि दी जा रही है।

आवश्यक दिशा-निर्देश

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को हर महीने ₹2000 उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे यह राशि विद्यार्थियों को अधिकतम 5 वर्षों तक एवं प्रत्येक वर्ष 10 महीने दी जाती हैं एवं लगभग इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 5500 विद्यार्थियों को चयनित किया जाता है इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं एससी एसटी ओबीसी अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।

इसके अलावा आवेदक राजस्थान के किसी भी जिला मुख्यालय स्तर पर राजकीय महाविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर की कक्षाओं में नियमित अध्ययन के लिए एडमिशन लिया हुआ होना चाहिए एवं उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए इसके अलावा कुछ श्रेणियां के लिए पिछली कक्षा में न्यूनतम 60 या 75% अंक होने अनिवार्य हैं इन अंकों के निर्धारण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अधिक से अधिक पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी ई-मित्र या एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंक तालिका, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर एवं नवीनतम पासवर्ड साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

5 thoughts on “DBT Voucher Yojana: अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹2000 हर महीने”

Leave a Comment