Sarkari School Teacher: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है क्योंकि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर बहाली की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं मजबूत करना है वर्तमान में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर टीचर के 6500 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन फार्म मांगे गए हैं इस भर्ती के माध्यम से आप बेरोजगार उम्मीदवारों को एक सरकारी नौकरी के साथ-साथ शिक्षा विभाग में कार्य करने का एक शानदार अवसर है।
यदि आप भी माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जिसके लिए प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्रणाली को सुरक्षित किया जा सकेगा। इससे राज्य में युवाओं को रोजगार के साथ-साथ शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी को पूरा करके शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सहायक हैं।
आवेदन की अवधि
सरकारी विद्यालयों में विभिन्न विषयों के अलग-अलग शिक्षकों के चयन के लिए पदवार विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है जिसके अनुसार कुल 6500 रिक्त पदों को भर जाना है राज्य सरकार द्वारा विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति को मजबूत बनाने एवं छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं इससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ राज्य में हजारों युवाओं को रोजगार की उपलब्ध होगा जिससे बेरोजगारी दर भी कम होगी।
इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 के मध्य कर सकते हैं इसके लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन तिथियों के मध्य आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एवं विद्यार्थी आवेदन करने से पहले सभी जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना में अवश्य चेक करें।
पात्रता मापदंड एवं नियुक्ति
स्कूल टीचर पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी विषय में स्नातक के साथ बीएड डिग्री धारी होना अनिवार्य है इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष रखी गई है जो गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी एवं आयु सीमा में छूट राजस्थान सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित पूछे जाएंगे एवं उसके बाद सफल हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाकर अंतिम चयन किया जाएगा दस्तावेज सत्यापन के समय सभी मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करने होंगे इसके बाद उम्मीदवारों का चयन होने के बाद वेतन पर मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर सीनियर टीचर भर्ती 2025 पर क्लिक करना है वहां पर मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरना है उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन सबमिट कर देना है।
उम्मीदवार आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जन्मतिथि प्रमाण पत्र नवीनतम पासवर्ड साइज फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
उम्मीदवार ऑनलाइन sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं।